पोते ने ब्लेड से दादा का गला रेता, अंधविश्वास में दिया वारदात को अंजाम; गिरफ्तार

रायपुर। कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र के भैंसमुंडी गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां अंधविश्वास के चलते एक पोते ने अपने ही दादा की ब्लेड से गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी कने सिंग कांगे की छह साल पहले शादी हुई थी, लेकिन उसे संतान नहीं हो रही थी।
इस बात को लेकर वह अपने दादा श्यामलाल को जिम्मेदार मानता था और उस पर जादू-टोना करने का आरोप लगाता था। बताया जा रहा है कि घटना के दिन श्यामलाल मुर्गियों की बाड़ी की रखवाली कर रहे थे, तभी पोते ने अचानक हमला कर मुंह दबाया और ब्लेड से गला रेत दिया। श्यामलाल की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जहां घायल अवस्था में श्यामलाल ने बताया कि कने सिंह ने उस पर हमला किया है।
लोगों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस को बुलाया, लेकिन एम्बुलेंस के पहुंचने से पहले ही बुजुर्ग की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। इधर, आरोपी घटना के बाद मौके से फरार हो गया था, लेकिन थोड़ी ही देर में पुलिस ने उसे घटनास्थल से लगभग एक किलोमीटर दूर एक पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर लिया। इस घटना ने गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है और एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि अंधविश्वास किस हद तक लोगों को अमानवीय कृत्य करने पर मजबूर कर सकता है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेजते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।