Chhattisgarh

जल संकट से निपटने तैयार राज्य सरकार, सीएम के निर्देश पर 11,000 से अधिक हैंडपंपों की मरम्मत पूरी 

रायपुर।  गर्मी के मौसम में राज्य में संभावित जल संकट से निपटने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 11,238 हैंडपंपों की मरम्मत पूर्ण कर ली गई है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 86 मोबाइल यूनिट्स के माध्यम से यह कार्य तेजी से किया गया, जिससे प्रदेश के ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सुचारू हो सकी है।

मुख्यमंत्री साय ने मंत्रालय महानदी भवन में विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार जल संकट को लेकर पूरी तरह सतर्क है और प्रत्येक पेयजल शिकायत पर तुरंत समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

सरगुजा में खुलेगा PHE का क्षेत्रीय कार्यालय

बैठक में मुख्यमंत्री ने सरगुजा में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का मुख्य अभियंता परिक्षेत्रीय कार्यालय खोलने के निर्देश दिए, जिससे क्षेत्रीय स्तर पर बेहतर समन्वय और सेवा प्रदाय की सुविधा मिल सकेगी।

जल संरक्षण पर विशेष ज़ोर: “कैच द रेन” का व्यापक प्रचार

मुख्यमंत्री ने जल संरक्षण को लेकर “कैच द रेन” अभियान को सुशासन तिहार के दौरान अधिकतम प्रचारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कृषि, जल संसाधन, वन और पंचायत विभागों के बीच बेहतर समन्वय हो, ताकि भूजल स्तर में गिरावट को रोका जा सके। उन्होंने रिचार्ज पिट, वर्षा जल संचयन और अनियंत्रित भूजल दोहन पर नियंत्रण जैसे उपायों को प्राथमिकता देने की बात कही।

जल जीवन मिशन की समीक्षा और निर्देश

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्त्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि बचे हुए कार्यों को तय समय-सीमा में पूर्ण किया जाए और आगामी वर्षों की कार्ययोजना तैयार कर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। सीएम साय ने उन 6 जिलों के 10 विकासखंडों की स्थिति पर विशेष चिंता जताई, जहाँ भूजल संकट गहराया है। उन्होंने प्रभावित ग्रामों की सूची तैयार कर ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। सीएम ने सुशासन तिहार के दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को प्राप्त आवेदनों व शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने की बात कही और अधिकारियों को जन अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया। 

बैठक में ये रहे उपस्थित

उप मुख्यमंत्री अरुण साव, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, सचिव राहुल भगत,  मुकेश बंसल, पीएचई विभाग के सचिव  मोहम्मद अब्दुल कैसर हक, जल जीवन मिशन के संचालक  जितेंद्र शुक्ला सहित विभागीय अधिकारीगण बैठक में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button