अनिल गुप्ता@दुर्ग.इंग्लैंड के बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में बैडमिंटन में सिल्वर मैडल जीतने वाली 21वर्षीय अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन आकर्षी कश्यप का शहर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया।
देश के लिए सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन करने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी कश्यप आज दुर्ग पहुंची। स्कूली बच्चों सहित खेल जगत से जुड़े लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. आकर्षी बैडमिंटन में भारत में नंबर एक और दुनिया में 57वें स्थान पर हैं.
भिलाई की 21 वर्षीय बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी ने ब्रिटेन के बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में शानदार प्रदर्शन किया है। 21 वर्षीय बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी कश्यप ब्रिटेन के बर्मिंघम में आयोजित भारतीय दल का हिस्सा रही। उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। आकर्षी ने अपने दोनों मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर जीत प्राप्त की हैं।
सभी को गोल्ड की उम्मीद
आकर्षी ने बताया कि सभी को गोल्ड की उम्मीद थी। लेकिन सिल्वर से संतोष करना पड़ा। वहीं, आकर्षी ने चर्चा के दौरान कहा कि उन्होंने मैच से लेकर टीम गेम में बहुत कुछ सीखा है। आगामी आने वाले समय में देश के लिए बेहतर खेल का प्रदर्शन करेगी. उन्होंने अपनी इस स्थिति को पाने के लिए कड़ा संघर्ष किया है। जिसके पीछे उनके माता-पिता का योगदान है।
आकर्षी कश्यप ने युवाओं को दिया संदेश
आकर्षी कश्यप ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि सफलता का कोई शार्टकट रास्ता नहीं है। परिश्रम से ही लक्ष्य तक पहुंचा जा सकता है। आकर्षी, बैडमिंटन में इंडिया रैंकिंग नंबर वन और वर्ल्ड में 57वीं रैंक पर हैं।