रायपुर में विराट हिंदू सम्मेलन: ग्रास मेमोरियल मैदान का नाम बदलने की मांग, सीएम के नाम विधायक को सौंपा ज्ञापन

रायपुर। राजधानी रायपुर में गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से चर्च से लगे ग्रास मेमोरियल मैदान में विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया।
सम्मेलन में बड़ी संख्या में विहिप, बजरंग दल के कार्यकर्ता, महिलाएं और आमजन शामिल हुए। इस दौरान विहिप ने मुख्यमंत्री के नाम विधायक पुरंदर मिश्रा को ज्ञापन सौंपते हुए ग्रास मेमोरियल मैदान का नाम बदलकर ‘भारत माता खेल मैदान’ रखने की मांग प्रमुखता से उठाई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विहिप पदाधिकारियों ने कहा कि हिंदुओं की जिन विवादित जमीनों पर कब्जा किया गया है, उन्हें मुक्त कराने के लिए संगठन स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। उनका कहना था कि प्रदेश में धर्मांतरण की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे समाज में असंतोष फैल रहा है। इसे रोकने के लिए सरकार को तत्काल कठोर कानून लागू करना चाहिए।
विहिप नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि होम चर्च की गतिविधियां कानून के खिलाफ हैं और इन्हें तत्काल बंद किया जाना चाहिए। सम्मेलन में यह मुद्दा भी उठाया गया कि देवी-देवताओं की निंदा करने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की घटनाओं पर रोक लग सके।
ज्ञापन के माध्यम से केंद्र सरकार से भी दो अहम मांगें रखी गईं। पहली, पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचार और मठ-मंदिरों को नुकसान पहुंचाने की घटनाओं पर तत्काल रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। दूसरी, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों और हत्याओं को लेकर भारत सरकार वहां की सरकार पर दबाव बनाए।
इसके साथ ही रायपुर स्थित ग्रास मेमोरियल मैदान को केवल नाम परिवर्तन तक सीमित न रखकर उसे खेल परिसर और ऑक्सीजन जोन के रूप में विकसित करने की मांग भी की गई।
विहिप का कहना है कि राजधानी में युवाओं और आम नागरिकों के लिए बड़े खेल मैदान और हरित क्षेत्र की जरूरत है, जिससे यह स्थान सामाजिक और पर्यावरणीय दृष्टि से भी उपयोगी बन सके।
विधायक पुरंदर मिश्रा ने विहिप प्रतिनिधियों से ज्ञापन प्राप्त कर उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। सम्मेलन के दौरान संगठन ने साफ संकेत दिए कि अगर मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं होती तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।





