गोल्डन लेडीज ग्रुप पंडरिया की ओर से सावन उत्सव का भव्य आयोजन

–
पंडरिया. नगर के गोल्ड़न लेडीज ग्रुप के द्वारा सावन उत्सव का आयोजन गुरुद्वारा भवन मे किया गया जिसमे ग्रुप की सभी महिलाओ ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम थीम के अनुसार रखा गया जिसमे महिलाओ ने सोलह श्रृंगार किया और हरे रंग का ड्रेस कोड था. इस आयोजन मे विभिन्न तरह के प्रतियोगिता, खेल आयोजन के साथ सावन क्वीन ,सोलह श्रृंगार सुंदरी ,और टेलेंट राउंड मे नृत्य संगीत का भी आयोजन महिलाओ के बीच मे रखा गया. इस आयोजन के लिए गेस्ट, आशा पाठक, मीनू छाबड़ा, सतनाम छाबड़ा रही.

वही इस सम्पूर्ण प्रतियोगिता के लिए निर्णायक के रूप मे ममता शर्मा (पार्षद वॉर्ड 07) व श्रीमती डिम्पल सलूजा रही इस आयोजन मे सावन क्वीन के रूप में उमा पाठक का चयन किया गया और सोलह श्रृंगार के लिए स्मृति द्विवेदी व टेलेंट राउंड शैल बिसेन व 1 मिनट गेम में अनिता शर्मा का चयन किया गया.

इस आयोजन में रिचा छाबड़ा व प्रियंका छाबड़ा के टेलेंट के लिए निर्णायको के द्वारा विशेष प्रसंसा किया गया इस प्रतियोगिता मे कुल 21 महिलाओ ने अपने कलाओ का प्रदर्शन किया इस आयोजन को सफल वनाने मे रश्मि श्रीवास्तव श्रीमती छाया ठाकुर श्रीमती निमिता सिंह, नियति जायसवाल, इला पाठक, स्वीना छाबड़ा, स्मृति श्रीवास्तव, ऋतू शुक्ला, सोनी शुक्ला, रेखा मिश्रा, भावना केशरवानी, उषा देवांगन
ने प्रतियोगिता मे भाग लिया.

सम्पूर्ण आयोजन के लिए विशेष सहयोग इशिका शर्मा और आशी श्रीवास्तव का रहा अंत मे अतिथियों के द्वारा सम्बोधन दिया गया और इस आयोजन के लिए शुभकामनाएँ प्रदान किया गया.