ग्राफ्टेड बैंगन तकनीक से बदल गई किसान की किस्मत, अड़जाल के संतोष ने एक एकड़ में कमाए 5 लाख रुपये

रायपुर। बालोद जिले के डौंडी विकासखंड के वनांचल ग्राम अड़जाल के किसान संतोष कुमार ने उद्यानिकी विभाग की ग्राफ्टेड बैंगन तकनीक अपनाकर अपनी आमदनी में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की है। विभाग के मार्गदर्शन और प्रोत्साहन से संतोष ने आधुनिक तकनीक से बैंगन की खेती शुरू की, जिसने उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूती दी।

पहले संतोष परंपरागत खरीफ धान की खेती करते थे, जिससे सीमित आय ही मिल पाती थी। कई बार खेती की जमीन बिना उपयोग के भी रह जाती थी। इसी बीच उन्हें उद्यानिकी विभाग की योजनाओं की जानकारी मिली, जिसके तहत किसानों को अनुदान पर हाईब्रिड पौधे और बीज उपलब्ध कराए जाते हैं।

इन्हीं योजनाओं से प्रेरित होकर संतोष ने धान की जगह ग्राफ्टेड बैंगन की खेती करने का निर्णय लिया। एक एकड़ खेत में उन्होंने 30 हजार पौधे रोपे। उत्पादन के कुछ ही समय बाद उनकी मेहनत रंग लाई और बैंगन की अच्छी पैदावार होने लगी।

संतोष अब तक लगभग 250 क्विंटल बैंगन का उत्पादन कर चुके हैं। बाजार में 20 से 25 रुपये प्रति किलो कीमत मिलने से उनकी एक एकड़ खेती से करीब 5 लाख रुपये की आय हुई है।

संतोष का कहना है कि उद्यानिकी विभाग की तकनीक और योजनाओं ने उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाया है और अब वे अपने परिवार की जरूरतें बेहतर ढंग से पूरी कर पा रहे हैं।

Exit mobile version