बिलासपुर
Bilaspur: बयान देने के बजाय खनिज माफियाओं को बचा रहे साहब, पत्रकारों ने पक्ष जानना चाहा, तो सीधे एफआईआर की दी धमकी, देखिए वीडियो

बिलासपुर। (Bilaspur) खनिज माफियाओं को बचाने में अधिकारी भी जुट गए हैं। अवैध उत्खनन को लेकर पत्रकार उपसंचालक डॉ दिनेश मिश्रा की बाइट लेने के लिए पहुंचे थे। लेकिन बाइट देने के बजाय उपसंचालक पत्रकारों को धमका रहे हैं, और कह रहे हैं कि अगर आपने मेरी बाइट ली तो मैं आपके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दूंगा। यहीं नहीं वीडियो लेने पर भी उन्होंने आपत्ति जताई।
(Bilaspur) बता दें कि खारून नदीं क्षेत्र में अवैध क्रशर संचालक पर्यावरण नियमों की धज्जियां उड़ा दिए हैं. पत्रकार उपसंचालक डॉ मिश्रा का पक्ष जानने के लिए गए थे। (Bilaspur) लेकिन उन्होंने पत्रकारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने धमकी दी। अब क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे अवैध उत्खनन से खारुन नदी का अस्तित्व खतरे में हैं।