देश - विदेश

रिवॉल्वर कांड पर गोविंदा की आई पहली प्रतिक्रिया…जानिए उन्होंने क्या कहा

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंदा के लिए आज की सुबह की शुरुआत काफी खराब हुई. एक्टर को अपनी लाइसेंस रिवॉल्वर साफ करते हुए गोली लग गई. एक्टर इस समय क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती हैं. डॉक्टर्स उनकी देखभाल कर रहे हैं. गोविंदा के तमाम फैंस भी उनकी हेल्थ को लेकर चिंता में है. अब गोविंदा ने खुद अपने तमाम चाहने वालों को खुद ही अपना हेल्थ अपडेट दिया है. गोली लगने के बाद गोविंदा ने अस्पताल से ऑडियो मैसेज जारी करके अपनी सेहत को लेकर जानकारी दी है. एक्टर ने कहा- मैं अब खतरे से बाहर हूं. गलती से गोली चल गई थी. बाबा का आशीर्वाद है. मैं अपने डॉक्टर्स का धन्यवाद करता हूं. अपने फैंस का भी मैं आभारी हूं.

गोविंदा ने आगे कहा- आप सब लोगों का आशीर्वाद, मां-बाबा का आशीर्वाद और बाबा की कृपा से जो गोली लगी थी वो निकाल दी गई है. मैं धन्यवाद करता हूं आप सभी का. गोविंदा को गोली लगने की घटना आज सुबह 4 बजकर 45 मिनट के आसपास की है. गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया है कि एक्टर कोलकाता जाने की तैरारी में थे. उनकी पत्नी सुनीता पहले ही कोलकाता में थीं. लेकिन घर से निकलने से पहले वो अपनी लाइसेंस रिवॉल्वर को साफ करके केस में रख रहे थे. तभी गन उनके हाथ से छूटकर गिर गई और मिसफायर होने से उनके थाई (जांघ) में गोली लग गई. गोविंदा के मैनेजर ने ये भी बताया है कि एक्टर ने गोली लगने के बाद खुद उन्हें कॉल करके घटना की जानकारी दी थी.

कैसी है गोविंदा की हालत?

गोविंदा फिलहाल डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. राहत की बात ये है कि एक्टर के पैर से गोली निकाल दी गई है. वो खतरे से बाहर हैं. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. बेटी टीना इस समय उनके साथ अस्पताल में ही मौजूद हैं. हालांकि, मिली जानकारी के मुताबिक, गोविंदा को 2 दिनों तक अस्पताल में ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा.

Related Articles

Back to top button