घायल CRPF जवानों से राज्यपाल रमेन डेका ने की मुलाकात

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने गुरुवार को रायपुर स्थित श्री नारायणा अस्पताल पहुंचकर नक्सली हमले में घायल हुए सीआरपीएफ के जवानों का हालचाल जाना।
घायल जवान मंटू नाथ (असम) और राजवीर सिंह (गुजरात) 8 जुलाई को बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। राज्यपाल ने दोनों जवानों से मुलाकात कर उनकी स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली और जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
राज्यपाल डेका ने जवानों के उपचार में लगे डॉक्टरों की टीम से बातचीत की और उनका समुचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे बहादुर जवानों के साथ हमेशा खड़ी है और उन्हें हर आवश्यक सहयोग दिया जाएगा।
राज्यपाल ने जवानों के साहस और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा में लगे इन वीरों का योगदान अतुलनीय है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि अगर इलाज के दौरान किसी भी तरह की जरूरत पड़ी तो राज्य सरकार हरसंभव मदद देगी। बता दें कि बीजापुर जिले में हुए आईईडी धमाके में सीआरपीएफ जवानों की टीम पर हमला हुआ था, जिसमें ये दोनों जवान घायल हो गए थे। उन्हें तत्काल एयरलिफ्ट कर रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इनका इलाज जारी है।