छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: ‘भूलन द मेज’ फिल्म के कलाकारों का राज्यपाल ने किया सम्मान, कहा- छत्तीसगढ़ी फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना प्रदेश के लिए गर्व की बात

रायपुर। (Chhattisgarh) राज्यपाल अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘भूलन द मेज’ के निर्माता-निर्देशक मनोज वर्मा एवं कलाकारों ने मुलाकात की। राज्यपाल ने वर्मा एवं उनकी पूरी टीम को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के तहत रीजनल केटेगरी में बेस्ट फिल्म का पुरस्कार मिलने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। राज्यपाल ने वर्मा सहित अन्य कलाकारों का सम्मान भी किया।

(Chhattisgarh) उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए यह गर्व की बात है कि हमारे प्रदेश में बनी और प्रदेश की कथानक पर आधारित फिल्म को यह पुरस्कार मिला है। यह आपकी पूरी टीम के मेहनत और लगन का परिणाम है। मैं आप सभी की उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं।

(Chhattisgarh)  आप इसी तरह मेहनत करते रहें और छत्तीसगढ़ का नाम पूरे विश्व में रोशन करें। राज्यपाल ने सुझाव दिया कि छत्तीसगढ़ के सामाजिक समस्याओं तथा नक्सल समस्या, कारण और उसके समाधान पर आधारित फिल्म बनाएं। उन्होंने छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त फिल्मों की मदद तथा यहां पर छत्तीसगढ़ी फिल्मों के विकास के लिए यथासंभव मदद देने का आश्वासन दिया। 

\

Related Articles

Back to top button