राज्यपाल-मुख्यमंत्री ने 64 उत्कृष्ट शिक्षकों को किया सम्मानित

शिक्षक दिवस पर राजभवन में आयोजित हुआ राज्य स्तरीय समारोह

रायपुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को राजभवन के छत्तीसगढ़ मण्डपम् में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित हुआ।

राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वर्ष 2024 के 64 उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने वर्ष 2025 के लिए चुने गए 64 शिक्षकों के नामों की घोषणा भी की।

समारोह में राज्यपाल रमेन डेका ने कहा कि शिक्षक अपने विद्यार्थियों के लिए रोल मॉडल होते हैं। वे केवल पढ़ाई ही नहीं, बल्कि जीवन जीने का तरीका भी सिखाते हैं। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को गेम चेंजर बताते हुए कहा कि मातृभाषा में पढ़ाई से बच्चे अधिक आसानी से शिक्षा ग्रहण कर पाते हैं।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि शिक्षक सच्चे राष्ट्र निर्माता हैं। जिस तरह दीपक स्वयं जलकर दूसरों को रोशनी देता है, उसी तरह शिक्षक कठिनाइयों के बावजूद ज्ञान का उजाला फैलाते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है और प्रदेश सरकार का संकल्प है कि हर बच्चे तक शिक्षा आसानी से पहुँचे। इसी के तहत गाँव-गाँव में स्कूल और कॉलेज खोले जा रहे हैं।

समारोह में विशेष रूप से चार शिक्षकों को स्मृति पुरस्कार दिए गए। इनमें सूरजपुर के अजय कुमार चतुर्वेदी, कबीरधाम के रमेश कुमार चंद्रवंशी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ की सुनीता यादव और रायगढ़ के भोजराम पटेल शामिल हैं।

इस अवसर पर प्रदेश की प्रथम महिला रानी डेका काकोटी, विधायक पुरन्दर मिश्रा, शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, समग्र शिक्षा प्रबंध संचालक संजीव झा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version