देश - विदेश

डिजिटल फ्रॉड पर सरकार की ‘सर्जिकल स्ट्राइक’, 3 लाख से ज्यादा सिम हुए बंद, 1.4 लाख मोबाइल नंबर ब्लॉक

नई दिल्ली। अगर आप स्मार्टफोन या फिर कोई फीचर फोन चलाते हैं तो यह खबर आपके काम की होने वाली है। तेजी से बढ़ते डिजिटल फ्रॉड को रोकने के लिए सरकार की तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई है। हाल ही में सरकार ने डिजिटल फ्रॉड को रोकने के लिए हजारों मोबाइल नंबर को ब्लॉक कर दिया है और साथ ही करीब 3 लाख सिम को बंद कर दिया है। आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक जिन नंबरों को ब्लॉक किया गया वे वित्तीय धोखाधड़ी में इस्तेमाल किए गए थे।

आपको बता दें कि हाल ही में वित्तीय सेवा सचिव विवेक जोशी की अध्यक्षता में वित्तीय सेवा क्षेत्र में साइबर सुरक्षा पर एक बैठक की गई। बैठक में इसमें एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस एकीकरण के जरिए नागरिक वित्तीय साइबर धोखाधड़ी सूचना और प्रबंधन प्रणाली (सीएफसीएफआरएमएस) मंच पर बैंकों और वित्तीय संस्थानों को शामिल करने समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।

आपको बता दें कि डिजिटल दुनिया के तेजी से बढ़ते प्रसार के साथ साथ ऑनलाइन फ्रॉड के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। हैकर्स और स्कैमर्स लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए नए नए तरीकों को अपना रहे हैं। इसी क्रम में अब सरकार भी सख्त हो गई है।

Related Articles

Back to top button