जनता को दीपावली से पहले शासन का उपहार, 2.23 लाख नए उज्जवला गैस कनेक्शन

रायपुर। दीपावली के पूर्व जनता को बड़ा तोहफा देते हुए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 25 लाख नए घरेलू एलपीजी कनेक्शन देने की घोषणा की है।

छत्तीसगढ़ को इसमें 2 लाख 23 हजार कनेक्शनों का लक्ष्य दिया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस निर्णय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने नई आवेदन प्रक्रिया हेतु दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

निर्देशों के अनुसार सभी जिलों में कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला उज्जवला समिति गठित होगी। पात्र परिवारों से 7 दिनों में आवेदन लिए जाएंगे और गैस एजेंसियों द्वारा सत्यापन कर 15 दिनों में कनेक्शन दिए जाएंगे। बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर, कांकेर और दंतेवाड़ा जैसे नियद नेल्ला नार योजना के जिलों में लाभार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। दूरस्थ क्षेत्रों में विशेष शिविर आयोजित कर ई-केवाईसी की सुविधा भी दी जाएगी।

जिला स्तर पर समिति में कलेक्टर अध्यक्ष होंगे, जबकि तेल विपणन कंपनियों और खाद्य विभाग के अधिकारी सदस्य रहेंगे। पात्रता मानदंड के अनुसार जिन परिवारों की आय 10 हजार रुपए से अधिक है, सरकारी कर्मचारी हैं, या जिनके पास पहले से एलपीजी कनेक्शन है, वे योजना के पात्र नहीं होंगे। इस प्रकार शासन ने दीपावली से पहले राज्य के लाखों परिवारों को रसोई गैस सुविधा का बड़ा उपहार दिया है।

Exit mobile version