परफ्यूम के विज्ञापन पर विवाद बढ़ने पर सरकार का एक्शन, Youtube- Twitter से हटाने के आदेश, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने केंद्र सरकार को लिखा था पत्र

नई दिल्ली. परफ्यूम शॉट के विज्ञापन पर विवाद के बाद केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब और ट्विटर से इसको तुरंत हटाने के लिए कहा है. विज्ञापन के कंटेंट पर कई लोगों ने आपत्ति जताई और इसे रेप कल्चर को बढ़ावा देना बताया है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से ट्विटर और यूट्यूब को लिखे पत्र में कहा गया है, ‘यह महिलाओं के लेकर नैतिकता और शिष्टता के हिसाब से हानिकारक’ और डिजिटल मीडिया के गाइललाइंस का उल्लंघन है.’
इससे पहले दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी. उन्होंने परफ्यूम के इस तरह के विज्ञापन को महिलाओं के लिए ‘दुर्भावनापूर्ण’ बताया था.
स्वाति मालीवाल ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर परफ्यूम के प्रचार के लिए बनाए गए कंटेंट पर सवाल उठाया था जो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. शॉट नाम के परफ्यूम से जुड़े दो विज्ञापन इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हैं. एक में दिखाया गया है कि लड़के के चार दोस्त कमरे में अचानक घुसते हैं और पूछते हैं कि ‘शॉट मार लगता है’. और लड़की के साथ बैठा लड़का जवाब देता है, ‘हां मारा ना’. फिर उन चारों लड़कों में से एक बोलता है, ‘अब हमारी बारी है’. लड़कों की बातचीत सुनकर वहां बैठी लड़की डर जाती है क्योंकि उसको लगता है कि रेप होने वाला है. लेकिन फिर लड़के शॉट नाम की परफ्यूम बोतल उठाते हैं. इस पर लड़की को खुद को सुरक्षित महसूस करती है.