Government Of Chhattisgarh: ढाई-ढाई साल के कार्यकाल को लेकर मीडिया ने सीएम से किए सवाल, मुख्यमंत्री ने कहा- गठबंधन की सरकारों में होता है ऐसा समझौता

दिल्ली/ रायपुर। (Government Of Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से ढाई-ढाई साल के कार्यकाल को लेकर सवाल किया गया है, मीडिया के सवाल पर जवाब देते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि ‘ऐसा समझौता गठबंधन की सरकारों में होता है। हालांकि भूपेश बघेल ने ये भी कहा कि ऐसे फैसले आलाकमान करता है, मुझसे कहा था जा के शपथ लीजिए तो मैंने शपथ ली,अब कहेंगे हटने को तो वो हो जाएगा। मीडिया को यह सवाल हाईकमान से पूछना चाहिए, CM बनाने और हटाने का काम हाईकमान करती है, जहां गठबंधन वहां इस तरह की बात होती है, छत्तीसगढ़ में तो कांग्रेस की 3 चौथाई बहुमत है।

(Government Of Chhattisgarh) इसके पहले सीएम भूपेश बघेल ने दिल्ली 10 जनपथ में कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है। (Government Of Chhattisgarh) जाहिर है कि सीएम भूपेश बघेल ने इस बयान से ढाई—ढाई साल वाले किसी भी फॉर्मूले के सिरे से खारिज कर दिया है।

Chief Minister’s Lokvani: मुख्यमंत्री की लोकवाणी सुनने लोगों में रहती है जिज्ञासा : महापौर एजाज ढेबर

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार के 17 जून को ढाई साल पूरे हो गए हैं। इसके साथ ही भाजपा सीएम की कुर्सी को लेकर ढाई-ढाई साल के कथित फार्मूले का मुद्दा जोरशोर से उठाई, लेकिन कांग्रेस आलाकमान ने साफ संकेत दे दिया था कि मुख्यमंत्री के पद में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

Exit mobile version