Corona: 150 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित, राष्ट्रपति के सुरक्षा में थे तैनात, बढ़ सकती है संख्या

वांशिगटन। (Corona) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में 25 हजार से अधिक सैनिकों की तैनाती की गई थी. जिसमें से 150 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. यह जानकारी एक यूएस अधिकारी ने दी है. (Corona) वहीं जानकारी मिल रही है कि कोरोना संक्रमित सुरक्षाकर्मियों की संख्या ओर भी बढ़ सकती है.
(Corona) गौरतलब है कि जो बाइडेन के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले कैपिटल हिल में 6 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों द्वारा की गई हिंसा के बाद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. 20 जनवरी को बाइडेन ने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली थी.
सुरक्षाकर्मियों की तैनाती से पहले हुई थी स्क्रीनिंग
हालांकि यह जरूर कहा गया कि शहर में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती से पहले उनकी स्क्रीनिंग की गई थी और शरीर का तापमान भी मापा गया था. सेना के मुताबिक हजारों सैनिकों के घर लौटने के इंतजाम किए गए हैं और अगले पांच से दस दिन में वॉशिंगटन से 15 हजार सुरक्षाकर्मियों को उनके घर वापस भेजने की उम्मीद है.