
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि बच्चों के पोषण और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित महिला एवं बाल विकास विभाग की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बच्चों और महिलाओं से जुड़ी योजनाओं का शत-प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित हो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों के समुचित विकास के लिए महिला एवं बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग को समन्वय के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए कि वे जिला स्तर पर विभागीय योजनाओं की नियमित समीक्षा करें। अगली कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में इन योजनाओं की गहन समीक्षा की जाएगी।
उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में वितरित पोषण आहार की गुणवत्ता, मात्रा और कैलोरी मानकों की सघन निगरानी पर बल दिया। पीएम जनमन योजना के तहत संचालित 197 आंगनबाड़ी केंद्रों और PVTG समुदाय के बच्चों के विकास पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास बेहद संवेदनशील प्रक्रिया है, इसमें कार्यकर्ताओं की भावना और व्यवहार का अहम असर पड़ता है। उन्होंने विभागीय अमले को नियमित प्रशिक्षण देने और तकनीकी दक्षता बढ़ाने पर भी जोर दिया। बैठक में महिला एवं बाल विकास मंत्रीलक्ष्मी राजवाड़े, मुख्य सचिव अमिताभ जैन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बाल विवाह मुक्त अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, सखी सेंटर जैसी योजनाओं की भी समीक्षा की गई।