ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

राज्य की आर्थिक मजबूती और वित्तीय अनुशासन के लिए सरकार प्रतिबद्ध : CM साय

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज नवा रायपुर स्थित मंत्रालय में वित्त विभाग की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने राज्य की आर्थिक स्थिति, बजट प्रबंधन और वित्तीय योजनाओं की गहन समीक्षा की। बैठक में वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आर्थिक मजबूती और वित्तीय अनुशासन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वित्तीय संसाधनों का उपयोग पारदर्शिता और दक्षता के साथ किया जाए, ताकि जनता तक योजनाओं का लाभ सही समय पर पहुंचे।

बैठक में राज्य की जीएसडीपी, पूंजीगत व्यय और विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की तरक्की उसकी मजबूत वित्तीय व्यवस्था पर निर्भर करती है। उन्होंने बताया कि सरकार के प्रयासों से राज्य की जीएसडीपी में अच्छी वृद्धि हुई है। वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने बैठक में बताया कि सरकार की प्राथमिक योजनाओं के लिए समय पर फंड जारी किया जा रहा है और विभाग लगातार पारदर्शिता और सुशासन की दिशा में काम कर रहा है।

मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग की कार्यप्रणाली की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले डेढ़ साल में किए गए नवाचारों से राज्य की अर्थव्यवस्था और मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश है कि हर जनकल्याणकारी योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। इस बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव मुकेश बंसल और राहुल भगत सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button