देश - विदेश

Government Decision: प्रदूषण से निपटने केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, स्कूल एक सप्ताह के लिए बंद, सरकारी कर्मचारी करेंगे वर्क फॉर्म होम,

नई दिल्ली। (Government Decision) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के चलते सोमवार से स्कूलों और सरकारी कार्यालय को एक सप्ताह के लिए बंद करने का फ़ैसला किया है।

केजरीवाल ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए आज आपात बैठक बुलाई और इसके बाद एक सप्ताह के लिए स्कूल बंद करने का ऐलान किया, हालाँकि ऑनलाइन स्कूल चलते रहेंगे। (Government Decision) बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय और दिल्ली के मुख्य सचिव बैठक में उपस्थित रहे।

Raipur: अन्तराज्यीय स्मार्ट बस स्टैण्ड का राजधानी वासियों ने किया स्वागत, लेकिन रखी ये मांगे

(Government Decision) इसके साथ ही दिल्ली में निर्माण कार्य 14 से 17 नवम्बर तक पूरी तरह से बंद रहेंगे। इसके अलावा सरकारी दफ्तर भी एक सप्ताह बंद रहेंगे।

Kanker: सुबह से जारी मुठभेड़ अब जाकर थमी, 3 जवान घायल, नागपुर रेफर, 26 माओवादियों के मारे जाने की खबर

उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने शनिवार को प्रदूषण के मुद्दे पर दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार से जल्द से जल्द कदम उठाने के लिए कहा।

गौरतलब है कि दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी नाराजगी जताई थी. इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण को लेकर आपात बैठक बुलाई थी. इस बैठक में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और दिल्ली के मुख्य सचिव भी शामिल थे.

Related Articles

Back to top button