StateNewsदेश - विदेश

गोपाल खेमका हत्याकांड: शूटर को हथियार देने वाले अपराधी का एनकाउंटर

पटना। पटना में गोपाल खेमका मर्डर केस से जुड़ा एक बड़ा एक्शन हुआ है। मंगलवार तड़के 4 बजे पुलिस ने मालसलामी इलाके में विकास उर्फ राजा नाम के अपराधी का एनकाउंटर कर दिया।

पुलिस उसके घर पूछताछ के लिए गई थी, लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया। घटनास्थल से पुलिस को एक पिस्टल, गोली और खोखा मिला है। विकास का शव पोस्टमॉर्टम के लिए NMCH भेजा गया है। विकास पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस के मुताबिक, उसने ही खेमका की हत्या करने वाले शूटर उमेश यादव को हथियार दिया था। हालांकि, उसका खेमका मर्डर से सीधा लिंक अब तक सामने नहीं आया है।

इससे पहले सोमवार को पुलिस ने शूटर उमेश उर्फ विजय को मालसलामी से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने बताया कि उसे 10 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी और एक लाख रुपये एडवांस मिला था। उमेश दिल्ली में विजय नाम से रहता था। पुलिस ने उसके पास से घटना में इस्तेमाल बाइक, पिस्टल, 80 कारतूस, दो मोबाइल और एक लाख रुपये कैश बरामद किए हैं।

SIT और STF की टीमों ने इस केस में कई जगह छापेमारी की है। पुलिस ने उमेश की निशानदेही पर पटना के उदयगिरी अपार्टमेंट से 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि उमेश एक MLC नेता का करीबी भी है और उसने वारदात से पहले बाइक का नंबर प्लेट भी हटा दिया था, जिससे CCTV से पहचान मुश्किल हो।

Related Articles

Back to top button