छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर

चुनाव के समय वोटरों को बांटने के लिए लाया गया था सामान, उडनदस्ता टीम ने किया जब्त

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता लगने के साथ ही जिला प्रशासन सजग हो गया हैं. इसी को देखते हुए सीतापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर और प्रतापगढ़ स्थित दो गोदाम में मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की गई. जहां उडनदस्ता टीम को भारी मात्रा में चुनाव के समय वोटरों को बांटने का सामान बरामद हुआ है. जिसमें फुटबॉल, जूता, कपड़े, बर्तन शामिल हैं साथ ही एक संदिग्ध वाहन को पीछा कर पकड़ा गया. जिसमें भारी मात्रा में खेल सामग्री ,कपड़े एवं अमरजीत भगत का नाम लिखा छाता बरामद किया गया है. वही गोदामो में रखे सामान को वहां से बरामद कर जप्त कर लिया. वहीं उड़न दस्ता दल प्रभारी ने कहा कि जिन सामानों के बिल दिखाए जाएंगे उन पर कार्यवाही नहीं होगी साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी अमरजीत भगत वाला छाता को जप्त कर लिया गया है. और आगे की कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को अवगत करा दिया गया है।

Related Articles

Back to top button