देश - विदेश

जेल में बंद अरविंद केजरीवाल के लिए गोवा कोर्ट से अच्छी खबर, खारिज हो गई FIR

नई दिल्ली। तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल को गोवा कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. दरअसल, 2017 के गोवा विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल ने बयान दिया था कि पैसे सबसे ले लो और वोट झाड़ू को देना. इस मामले में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दर्ज FIR गोवा कोर्ट ने खारिज कर दी है. अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर तमाम पार्टियों ने आपत्ति जताई थी. फिर उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी. लेकिन आखिरकार अब अरविंद केजरीवाल को राहत मिल गई है.

गोवा से अरविंद केजरीवाल के लिए अच्छी खबर

जान लें कि अरविंद केजरीवाल को ईडी ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था और अब अरविंद केजरीवाल न्यायिक हिरासत में हैं. ईडी ने जब अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया तो उन्हें ईडी की रिमांड में भेज दिया गया. दो बार ईडी की रिमांड में रहने के बाद अरविंद केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. लेकिन अब गोवा कोर्ट से आई खबर ने जेल में अरविंद केजरीवाल के चेहरे पर मुस्कान जरूर ला दी होगी. क्योंकि अब गोवा में FIR की कोई टेंशन नहीं होगी.

Related Articles

Back to top button