EPFO की ओर से ढाई हजार परिवारों को गुड न्यूज, मिलेंगे 7 लाख रुपये

नई दिल्ली

भविष्य निधि संगठन ने ढाई हजार परिवारों को राहत भरी खबर दी है। दरअसल भविष्य निधि संगठन की तीन टीमों की ओर से नौकरी छूटने का कारण मौत होने वाले लोगों को लेकर एक सर्वे किया गया है। इस सर्वे में पाया गया है कि करीब ढाई सौ नियक्ताओं के यहां काम करने वाले ढाई हजार लोग मौत के आखरी समय में भी नौकरी कर रहे थे।

EPFO की टीमों ने जुटाया डेटा

दरअसल नौकरी छूटने का कारण मृत्यु होने वाले लोगों को लेकर संगठन की तरफ से एक सर्वे किया गया है, जिसमें करीब ढाई सौ नियक्ताओं (एम्प्लॉयर्स) के यहां काम करने वाले ढाई हजार लोग मौत के आखरी समय में भी नौकरी कर रहे थे।

तीन महीने में खाते में पहुंच जाएगा भुगतान

इसमें ऐसे भी परिवार के लोग हैं, जिन्हें सदस्यों का पीएफ नंबर भी नहीं पता है। इन परिवारों से संपर्क पर भविष्य निधि संगठन लोगों की पेंशन और बीमा की राशि दिलाने के प्रयास में जुटा है। इसमें नियोक्ता के माध्यम से पत्र भविष्य निधि संगठन को भेजा जा रहा है।

Exit mobile version