छत्तीसगढ़
भंवरमरा गांव में फटा सिलेंडर, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

नितिन खोब्रागढ़े@राजनांदगांव। जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है..राजनांदगांव से 7 किलोमीटर दूर भंवरमरा गांव में सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पति पत्नी और उसकी बेटी शामिल है। जानकारी के मुताबिक मरने वालों में भागवत सिन्हा 38 साल, श्रीमती तामेशवरी सिन्हा 35 व उसकी 3 साल की बच्ची है।