आइडिया के शेयर के लिए आई अच्छी खबर, कंपनी ने दी ये बड़ी जानकारी

मुंबई। वोडाफोन आइडिया के शेयरों में आज कई दिनों बाद तेजी लौटी। शेयर 3.71% चढ़कर 9.50 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, अगर 1 महीने का चार्ट देखें तो शेयर में 28% की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। स्टॉक ने सारे सपोर्ट तोड़ दिए हैं। हालांकि, बड़े दिन बाद आज अच्छी खबर है। दरअसल, कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लि.(VIL) ने मंगलवार को कहा कि वह बैंक गारंटी माफ करने के लिए दूरसंचार विभाग के साथ चर्चा कर रही है। कंपनी को 2022 से पहले हासिल किए गए स्पेक्ट्रम के भुगतान की नियत तारीख से एक साल पहले बैंक गारंटी देना जरूरी है।
स्पेक्ट्रम भुगतान के लिए बैंक गारंटी देना जरूरी
दूरसंचार विभाग ने वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) को अगले साल सितंबर में देय 24,747 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम भुगतान के आश्वासन के तौर पर बैंक गारंटी जमा करने को कहा है। नियमों के मुताबिक, बैंक गारंटी भुगतान की नियत तारीख से कम-से-कम एक साल पहले जमा करनी होती है। वीआईएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने बैंक गारंटी के संबंध में दूरसंचार विभाग के साथ विस्तार से अपना पक्ष रखा है। दूरसंचार कंपनी ने कहा, ‘‘वर्ष 2022 से पहले हासिल किए गए स्पेक्ट्रम के लिए बैंक गारंटी की शर्तों को हटाने के लिए दूरसंचार विभाग के साथ हमारी बातचीत जारी है। यह उद्योग की भी मांग है।’’