किसानों के लिए गुड न्यूज, आम और केले का पौधा लगाने के लिए योजना शुरू, मिलेगी बंपर सब्सिडी

Agriculture News: खेती-किसानी करने वालों के लिए अच्छी खबर है. राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत आम और केले का पौधा लगाने के लिए योजना शुरू हो चुकी है. इस बिहार के लहेरियासराय जिले में 20 हेक्टेयर में केला और 25 हेक्टेयर में आम का पौधा लगाने का लक्ष्य मिला है. इसके लिए किसानों से ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है.
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किसानों के पास जमीन की एलपीसी या रसीद, फोटो, आधार कार्ड और किसान का रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है. आवेदन के बाद चयनित किसानों को अनुदान दिया जाएगा.
किसानों को मिलेगा अनुदान
किसानों को पहले वर्ष आम और केले का पौधा मिलेगा. दूसरे वर्ष में अगर 90 फीसदी पौधे जीवित रहते हैं तो उनकी देखरेख के लिए अलग से अनुदान की राशि किसान के खाते में दी जाती है. पहले वर्ष केले के पौधे के लिए आपूर्तिकर्ता को 46,000 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से भुगतान किया जाता है.
दूसरे वर्ष उनकी देखरेख के लिए 15,625 रुपये लाभुक के खाते में ट्रांसफर किया जाता है. वहीं आम के पौधे के लिए पहले वर्ख 30,000 रुपये आपूर्तिकर्ता को दिया जाता है.