नई दिल्ली। पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) ने 2 करोड़ और इससे ज्यादा की जमा पर ब्याज दर में इजाफा किया है.बैंक की तरफ से बढ़ाए गए रेट 10 मई यानी मंगलवार से प्रभावी हो गए हैं. हालांकि बैंक ने शॉर्ट टर्म फिकस्ड डिपाजिट पर ब्याज दर (7 से 45 दिन) में इजाफा नहीं किया है. बैंकी की तरफ से 46 से 149 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर 50 बेसिस प्वाइंट ब्याज बढ़ाया गया है. वहीं एक साल से ज्यादा और दो साल से कम की जमा पर 40 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया गया है.
किन लोगों को होगा फायदा
एसबीआई की तरफ से संशोधित की गई ब्याज दर का फायदा नई एफडी और मैच्योर एफडी दोनों के रिन्यूवल्स पर लागू होगा. बैंक की तरफ से सीनियर सिटीजन को हर अवधि की ब्याज दर पर 50 बेसिस प्वाइंट का अतिरिक्त ब्याज दिया जाता है. गौरतलब है कि एसबीआई की तरफ से 7 दिन से 10 साल तक की एफडी पर 3% से 5.5% तक ब्याज दे रही है. वरिष्ठ नागरिकों को इन जमा पर 3.5% से 6% का सालाना ब्याज मिल रहा है.