India के लिए फिर आई गुड न्यूज… इस रफ्तार से बढ़ेगी इकोनॉमी
नई दिल्ली। भारत दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था बना हुआ है और तमाम ग्लोबल एजेंसियों ने इस पर भरोसा जताया है. अब एक बार फिर Indian Economy के लिए गुड न्यूज आई है. इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने जीडीपी को लेकर अनुमान जाहिर किया है. India Ratings के द्वारा GDP Growth का जो अनुमान जाहिर किया गया है, वो हालांकि, बीती तीन तिमाहियों के आंकड़ों से कम है.
इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च का अनुमान है कि मार्च तिमाही में देश की जीडीपी की रफ्तार 6.7 फीसदी रह सकती है. वहीं पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए GDP Growth 6.9-7 फीसदी तक रहने की उम्मीद जताई गई है.
गौरतलब है कि बीते वित्त वर्ष की पहली तिमाही में India GDP 8.2%, दूसरी तिमाही में 8.1% और तीसरी तिमाही में 8.4% की दर से बढ़ी है. इंडिया रेटिंग एजेंसी के प्रमुख अर्थशास्त्री सुनील कुमार सिन्हा ने कहा कि हमें चौथी तिमाही की ग्रोथ रेट 6.7% रहने की उम्मीद है. उन्होंने आगे कहा कि तीसरी तिमाही में जीडीपी को एक बड़ा प्रोत्साहन टैक्स कलेक्शन में जबरदस्त उछाल से मिला, लेकिन चौथी तिमाही में इसकी संभावना कम है.इंडिया रेटिंग्स का ये अनुमान भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जताए गए अनुमान से मेल खाता है, दरअसल, RBI ने भी FY2023-24 के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट 7% रहने का अनुमान लगाया था.