Chhattisgarh

बलौदा बाजार जिले में सुशासन तिहार का शुभारंभ, कलेक्टर ने गुलदस्ता देकर आवेदकों का किया स्वागत

रायपुर। राज्य शासन के निर्देशानुसार आज बलौदा बाजार जिले में सुशासन तिहार 2025 के प्रथम चरण की शुरुआत की गई। यह आयोजन जिले के ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में हुआ। कार्यक्रम के तहत आवेदकों को तिलक लगाकर और गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया गया।

कलेक्टर दीपक सोनी ने स्वयं संयुक्त जिला कार्यालय में आवेदन प्राप्ति स्थल पर पहुंचकर आवेदकों से आवेदन लिया और पंजी में आवश्यक प्रविष्टि कर पावती दी। उन्होंने इस दौरान सुशासन तिहार में सभी की सहभागिता के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया।

जिले में सुशासन तिहार को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा गया। इस अवसर पर सायकल रैली, नारा लेखन और अन्य जनजागरूकता कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, ताकि सुशासन तिहार के उद्देश्य को हर घर तक पहुंचाया जा सके। विकासखंड कसडोल के ग्राम पंचायत गिरौद में एसडीएम की उपस्थिति में प्रेमलता पटेल को पहले आवेदक के रूप में तिलक लगाकर और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। प्रेमलता ने बताया कि सुशासन तिहार एक बेहतरीन पहल है, जिसके माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान तय समय पर किया जाएगा। उन्होंने अपने आवेदन में एक सामाजिक भवन की मांग की है।

बलौदाबाजार नगर पालिका परिषद में भी इसी प्रकार से सुशासन तिहार की शुरुआत की गई, जहां पहले आवेदक सूरज पटेल का गुलाब फूल देकर स्वागत किया गया। विकासखंड भाटापारा के ग्राम पंचायत देवरी में भी मंडल अध्यक्ष की उपस्थिति में पहले आवेदक का स्वागत किया गया। इस प्रकार जिले के सभी नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में सुशासन तिहार का आगाज हुआ और लोगों को सरकारी योजनाओं और सुविधाओं के प्रति जागरूक किया गया।

Related Articles

Back to top button