सुशासन त्योहार: सीएम साय पहुंचे मड़ेली गांव, ग्रामीणों को पेश किया सरकार का रिपोर्ट कार्ड; करोड़ो की सौगात दी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शुक्रवार को गरियाबंद जिले की ग्राम पंचायत मड़ेली में सुशासन तिहार के अंतर्गत आयोजित समाधान शिविर में पहुंचे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि “ईमानदारी से काम करने वाली सरकार ही जनता के सामने रिपोर्ट कार्ड रख सकती है।” उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने पारदर्शी ढंग से काम किया है और अब जनता के बीच जाकर योजनाओं की जमीनी स्थिति देख रही है।
मुख्यमंत्री साय ने इस दौरान 132 केवी सब स्टेशन और विद्युत लाइन विस्तार के लिए 75 करोड़ रुपए की योजना की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने 147 करोड़ रुपये की लागत से राजिम से छुरा (बेलटुकरी होते हुए) सड़क चौड़ीकरण और पिपरछेड़ी जलाशय का अधूरा निर्माण पूरा कराने की भी घोषणा की।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्र की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को पक्का छत देना उनकी सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट में ही 18 लाख गरीब परिवारों के लिए आवास स्वीकृत किए गए। अब 13 मई को और साढ़े तीन लाख आवासों की स्वीकृति दी जाएगी। इसके साथ ही आवास प्लस प्लस सर्वे की तिथि बढ़ा दी गई है और पात्रता नियमों को भी शिथिल किया गया है।
शिविर में मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल, अन्य हितग्राहियों को सामग्री वितरित की और नन्हें बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन संस्कार कराया। साथ ही गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म में भी भाग लिया। उन्होंने विभागीय स्टालों का निरीक्षण कर लंबित आवेदनों के निराकरण के निर्देश दिए।
विधायक रोहित साहू ने कहा कि सुशासन तिहार का उद्देश्य पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ देना और गांवों में ही समस्याओं का समाधान करना है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें गांव, गरीब और किसान की तरक्की के लिए लगातार काम कर रही हैं।
इस मौके पर राज्य भंडार गृह निगम अध्यक्ष चंदूलाल साहू, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव डॉ. बसवराजू एस., संभाग आयुक्त महादेव कावरे, कलेक्टर बी.एस. उइके, एसपी निखिल राखेचा सहित कई जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।