ChhattisgarhStateNews

सुशासन तिहार: CM साय ने सहसपुर गांव में की चौपाल, ग्रामीणों को दी सौगात

बेमेतरा। सुशासन तिहार के दूसरे दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का हेलीकॉप्टर बेमेतरा जिले के सहसपुर गांव में उतरा। गांव पहुंचते ही ग्रामीणों ने फूल-मालाओं और चंदन से आरती कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने गांव के ऐतिहासिक शिव मंदिर के दर्शन किए, जो 13वीं-14वीं शताब्दी में फणीवंशीय राजाओं द्वारा बनाया गया था।

मुख्यमंत्री ने मंदिर दर्शन के बाद गांव के पुराने बरगद के पेड़ के नीचे चौपाल लगाई। खाट पर बैठकर उन्होंने ग्रामीणों से सीधी बात की और उनकी समस्याएं सुनी। इसी दौरान सीएम साय ने गांव में हाई स्कूल और बिजली स्टेशन खोलने की घोषणा की। साथ ही सहसपुर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का भी वादा किया।

इससे पहले सीएम साय ने कोरबा जिले के मदनपुर गांव और सक्ति के करीगांव का औचक निरीक्षण किया। मदनपुर में उन्होंने समाधान शिविर के जरिए ग्रामीणों से बातचीत की और तुरंत समस्याओं के हल के निर्देश दिए। गांव में बड़ी संख्या में लोग सीएम से मिलने पहुंचे थे। करीगांव में महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से हल्दी-चावल और कमल का फूल देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। यहां भी मुख्यमंत्री ने खाट पर बैठकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इन दौरों में मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव सुबोध सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button