रविंद्र चौहान@कोरबा। जिले के चार विधानसभा में पाली तानाखार विधानसभा मे त्रिकोणीय मुकाबले में कांग्रेस व बीजेपी को हराते हुए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने 714 वोट से रोमांचक जीत दर्ज की है। पाली तानाखार विधानसभा से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तुलेश्वर मरकाम ने अपनी जीत को लेकर कहा कि यह क्षेत्र की जीत है प्रत्येक कार्यकर्ता व प्रत्येक मतदाता की जीत है। दादा हीरासिंह मरकाम ने जो सपना देखा था गरीबो की, मजदूरों, पीड़ितों तथा शोषितों की, ये लड़ाई उनकी लड़ाई थी हम उनको साथ लेकर चलेंगे। किसी के साथ अहित नहीं करेंगे। सबको साथ लेकर चलेंगे। तानाखार में 20 सालों में कांग्रेस ने क्षेत्र में कुछ नही किया है न ही क्षेत्र में सड़कें है पानी की समस्या है क्षेत्र का विकास ही पहली प्राथमिकता होगी।
तुलेश्वर मरकाम ( विजयी प्रत्याशी ) त्रिकोणीय मुकाबले में कांग्रेस व बीजेपी को हराते हुए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने 714 वोट से रोमांचक जीत दर्ज की है। पाली तानाखार विधानसभा से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तुलेश्वर मरकाम ने अपनी जीत को लेकर कहा कि यह क्षेत्र की जीत है प्रत्येक कार्यकर्ता व प्रत्येक मतदाता की जीत है। दादा हीरासिंह मरकाम ने जो सपना देखा था गरीबो की, मजदूरों, पीड़ितों तथा शोषितों की, ये लड़ाई उनकी लड़ाई थी हम उनको साथ लेकर चलेंगे। किसी के साथ अहित नहीं करेंगे। सबको साथ लेकर चलेंगे। तानाखार में 20 सालों में कांग्रेस ने क्षेत्र में कुछ नही किया है न ही क्षेत्र में सड़कें है पानी की समस्या है क्षेत्र का विकास ही पहली प्राथमिकता होगी।