
मनीष सवरैया@महासमुंद। जिला पुलिस के सायबर सेल और सिंघोड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैधानिक रूप से करोड़ों रूपय के सोने की बिस्किट और प्लेट का परिवहन कर रहे, एक महाराष्ट्र के व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने बताया कि खड़गपुर नांदेड़ से होंडासिटी कार एमएच 26 एके 4501 कार को सिंघोड़ा पुलिस और साइबर सेल की टीम ने मुखबिर की सूचना पर रेहटीखोल नाके पर वाहन चेकिंग के दौरान होंडा सिटी कार की गुप्त चेंबर में तीन किलो 126 ग्राम सोना, जिसकी कीमत दो करोड़ 6 हजार 4 सौ कीमत के छिपा कर रखा था। जिसे सिंघोड़ा पुलिस और साइबर सेल ने अवैध सोने का परिवहन करने के आरोप में हिरासत में लिया है। पुलिस ने मामले को तस्करी का मानते हुए व्यक्ति से पूछता कि तो उसने जानकारी देते हुए बताया कि खड़गपुर से महाराष्ट्र वह सोना बेचने ले जा रहा था। साइबर सेल और सिंघोड़ा पुलिस ने 102 की कार्रवाई करते हुए मामले को डीआरआई को सौंप दिया गया है।