नई दिल्ली। सोने के दाम आसमान पर पहुंच गया है..और चांदी की चमक में भी लगातार इजाफा हो रहा है. इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि इस मेटल में बीते दिनों ताबड़तोड़ तेजी के साथ 1 लाख रुपये प्रति किलो का स्तर पार कर लिया था. सबसे पहले बात कर लेते हैं सोने की कीमत के बारे में तो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर इसकी कीमत शुक्रवार को 5 दिसंबर की एक्सपायरी वाले 10 ग्राम सोने का दाम 78,577 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. अगर एक हफ्ते में सोने की कीमत में आए उतार-चढ़ाव पर गौर करें, तो 18 अक्टूबर को इसका भाव 77,749 रुपये प्रति 10 ग्राम था. इस हिसाब से वायदा कारोबार में Gold Rate में 828 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आया है. सोने के साथ-साथ चांदी की चमक भी तेजी से बढ़ी है. बीते सप्ताह ही Silver Price 1 लाख रुपये प्रति किलो के पार पहुंचा था. हालांकि, इसकी कीमत इस हाई लेवल से नीचे जरूर आई है, लेकिन MCX पर अब भी एक किलो चांदी का भाव 97,269 रुपये पर है.
अचानक इतनी बदली सोने की कीमत… जानिए 10 ग्राम गोल्ड का दाम
