देश - विदेश

चांदी बनी लखपति, दिवाली से पहले चांदी एक लाख के पार, जानिए सोने का भाव

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में चांदी की कीमत एक लाख रुपए पार कर गई है. चांदी के दाम में इजाफे का प्रमुख कारण इंडस्ट्रीयल डिमांड है. साथ ही कीमतों धातुओं की कीमत में इजाफे का सपोर्ट भी चांदी के दाम में इजाफा देखने को मिल रहा है. दूसरी ओर गोल्ड की कीमत भी नए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई है. मंगलवार को दिल्ली में 350 रुपए का इजाफा देखने को मिला है. वास्तव में जियो पॉलिटिकल टेंशन, यूएस प्रेसीडेंशियल इलेक्शन में अस्थिरता की वजह से गोल्ड के दाम में बढ़ोतरी देखी जा रही है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश की राजधानी दिल्ली में गोल्ड और सिल्वर की कीमत कितनी हो गई है.

चांदी एक लाख रुपए के पार

देश की राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 350 रुपए की तेजी के साथ 81,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. वहीं चांदी की कीमत 1,500 रुपए के उछाल के साथ एक लाख रुपए प्रति किलोग्राम के भाव को पार कर गई. चांदी की कीमतों में लगातार पांचवे दिन बढ़त जारी रही और यह 1,500 रुपए के उछाल के साथ 1.01 लाख रुपए प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. शुक्रवार को चांदी की कीमत 99,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थीं.

Related Articles

Back to top button