धमतरी

Dhamtari: नॉर्थ अमेरिकन साहू एसोसिएशन ने धमतरी जिला साहू समाज को दिया 4 लाख रुपए दान

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिला साहू समाज द्वारा कोरोना संक्रमण काल में जो सेवा भावना से कार्य किया जा रहा है उससे न सिर्फ धमतरी जिला बल्कि राज्य देश और विदेशों के लोग भी प्रभावित हो रहे हैं, लोग खुले मन से दान भी कर रहे हैं। ऐसे ही जानकारी जब छत्तीसगढ़ के साहू जो विभिन्न देशों में रहते हैं उन्हें पता चला तो उन्होंने भी दान देने की इच्छा जताई। नार्थ अमेरिकन साहू एसोसिएशन ने

धमतरी जिला साहू समाज को 4 लाख रु  दान दिए और भविष्य में भी सहयोग करने की बात कही। यह घोषणा सदस्यों ने शनिवार को हुए ज़ूम मीटिंग के माध्यम से दी।

 कोरोना संक्रमण के दौर में अपनों को जब खोते होते हुए देखा तो जिला साहू समाज ने लोगों की मदद करने का बीड़ा उठाया। जिला अध्यक्ष दयाराम साहू ने पदाधिकारियों से चर्चा कर रूपरेखा तय की। उसके बाद लोगों को दान देने की अपील की गई। कुछ ही दिनों में लोग खुले मन से दान देने लगे। जैसे ही दान की शुरुआत हुई, सबसे पहले सभी तहसील के लिए पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन खरीदी गई। उसके बाद एक डीप फ्रीजर और फिर ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस खरीदा गया । होम आइसोलेशन में समस्या होने पर रुद्रीरोड के साहू सदन को निशुल्क आइसोलेशन केंद्र बनाय गया है, जहां पर निशुल्क दवाइयां,भोजन दी जा रही है।इन सब कार्यों की चर्चा न सिर्फ धमतरी जिला बल्कि आसपास के जिलों और राज्य में होने लगी। लोग बढ़-चढ़कर सामने आने लगे, इस बात की जानकारी जब कैलिफोर्निया निवासी राजेश्वर साहू को पता चली तो उन्होंने वहां के नार्थ अमेरिकन एसोसिएशन साहू के सदस्यों  को दी। संपूर्ण जानकारी कुछ दिनों पहले ज़ूम मीटिंग के माध्यम से धमतरी जिला साहू समाज ने दी थी। इसके बाद वहां फंड बनाया गया और फिर राशि एकत्रित की गई।धीरे-धीरे वहां पर लोग भी बढ़-चढ़कर सामने आने लगे। शनिवार को ज़ूम मीटिंग हुई जिसमें धमतरी जिला साहू समाज से जिला अध्यक्ष दयाराम साहू, उपाध्यक्ष मनीष साहू, तहसील अध्यक्ष ग्रामीण अवनेंद्र साहू, शहर यशवंत साहू, डिपेंद्र साहू,नरेंद्र साहू, हीरेन्द्र साहू, उमेश साहू, डॉ भूपेंद्र साहू, तुकेश साहू, मोहन साहू, सहित अन्य लोग शामिल हुए अमेरिका से राजेश्वर साहू वंदना साहू चमन साहू, तिजेंद्र साहू, इंद्रजीत साहू, राजेश साव, सविता साहू,विभा साहू ,सुमन साहू, अशोक साहू, सुरेश साहू,इशानी साहू,युगल साहू,युवराज गजपाल कनाडा से,

सभी सदस्यों ने यहां की संपूर्ण जानकारी ली और बेहद प्रभावित भी हुए। इस दौरान नार्थ अमेरिकन साहू एसोसिएशन के सदस्यों ने आगे भी सहयोग की इच्छा जताई साथ ही साथ अन्य क्षेत्र शिक्षा व कैरियर गाइडेंस के बीच क्षेत्र में लोगों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने की अपील की है । किसी प्रकार की मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है तो वहां का हर सदस्य मार्गदर्शन देने के लिए तैयार रहेगा ।सदस्यों ने बताया कि किस प्रकार से अमेरिका में वैक्सीनेशन  तेजी से की जा रही है और वहां पर दोनों डोज़ लगा लेने वालों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग फ्री किया गया है।  उन्होंने धमतरी और छत्तीसगढ़ वासियों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा व्यक्ति टीका लगाएं और सरकार की गाइडलाइन का पालन भी करें। अंत में सदस्यों ने जिला साहू समाज को 4 लाख रु दान देने की घोषणा की, जिसे अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया गया, ताकि इसका उपयोग न सिर्फ साहू समाज बल्कि अन्य समाज के लिए किया जा सके।

Related Articles

Back to top button