देश - विदेश

Accident : ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत, 6 की मौत, तीन घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

जयपुर। जोधपुर-जयपुर हाईवे पर बिलाड़ा कस्बे के बीरा बास मोड़ के पास एक ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. घायलों को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बोलेरो में सवार लोग जा रहे थे जैसलमेर नागाणा मंदिर

घटना गुरुवार देर रात 12:30 बजे के करीब की बताई जा रही है. जब एक बोलेरो में सवार लोग जैसलमेर नागाणा मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहे थे. बिलाड़ा के पास में उनकी गाड़ी का टायर पंचर हो गया. स्टेफनी बदलकर जैसे ही बोलेरो आगे बढ़ी, विपरीत दिशा में आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी.

ग्रामीणों के सहयोग से शवों को निकाला गया बाहर

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से लोगों के शवों को बाहर निकाला. ग्रामीण एसपी अनिल कयाल और जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता भी मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचे, जहां घायलों से मिलकर पूरी घटना की जानकारी ली और अस्पताल अधीक्षक डॉ एमके आसेरी को समुचित इलाज करने के निर्देश दिए.

Related Articles

Back to top button