ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

दशहरा मेला घूमने गया परिवार, चोरों ने पार किए सोने-चांदी के जेवरात समेत नगद

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में अज्ञात चोर ने ग्राम नवापारा के एक घर में चोरी कर 65 हजार रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और एक मोबाइल गायब कर दिया। घटना दशहरा वाले दिन की बताई जा रही है। घर के कुछ सदस्य मेला देखने गए थे, जबकि महिलाएं घर पर मौजूद थीं। उनकी चीखने-चिल्लाने पर चोर भाग निकला। मामला छाल थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, संध्या सारथी (31 वर्ष) ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को घर में उनकी बहन शनिरो और बहू भारती घर पर ही थीं। रात करीब 11 बजे तीनों हॉल में मोबाइल चला रही थीं। तभी बगल के कमरे से अज्ञात व्यक्ति की आवाजें सुनाई दीं। महिला ने देखा कि कोई ताकझांक कर रहा है, जिससे वे डर गई और जोर-जोर से चीखने लगीं।

चोर ने इस दौरान घर का मुख्य दरवाजा खोलकर भागने का रास्ता बनाया। महिला और उसकी बहन ने उसका पीछा किया, लेकिन चोर भाग गया। जब घर के अन्य कमरे में देखा गया, तो अलमारी और दराज बिखरे हुए थे। अलमारी में रखा सोने-चांदी के 65 हजार रुपये के जेवर और मोबाइल गायब थे।

संध्या ने यह मामला देर रात छाल थाना में रिपोर्ट किया। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 305(a)-BNS और 331(4)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

पुलिस अब चोर की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित सुरागों पर काम कर रही है। घटना ने ग्रामवासियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

इस चोरी की घटना में यह बात सामने आई कि महिलाओं की सतर्कता और चीखने-चिल्लाने से चोर भागा, वरना नुकसान और बड़ा हो सकता था। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे घर की सुरक्षा के लिए सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।

Related Articles

Back to top button