रायपुर. कलेक्ट्रेट परिसर के पास पार्किंग के पिछले हिस्से में बकरा काटा गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. सोशल मीडिया के जरिए पुलिस और प्रशासनिक अफसरों तक इसकी जानकारी पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस को सोशल मीडिया के जरिये मिली शिकायत
पुलिस को सोशल मीडिया के जरिये शिकायत मिली. तुरंत बाद एक टीम ऑक्सीजन गार्डन के पास मल्टी लेवल पार्किंग पहुंची. यहां पार्किंग का ठेकेदार मोहम्मद शोएब उर्फ शिबू और उसके कुछ साथी मिले। यही यहां गोश्त काट रहे थे। दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मल्टीलेवल पार्किंग परिसर में बकरा काटने की जानकारी मिलने पर नगर निगम के द्वारा जांच की जा रही है एवं पार्किंग ठेकेदार को परिसर के गलत इस्तेमाल के संबंध में नोटिस दिया जा रहा है।