देश - विदेश

Goa Assembly Elections: BJP ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, छह सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा, देखिए

नई दिल्ली। गोवा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ( BJP) ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है, जिसमें बची हुई छह सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गयी है।

भाजपा महासचिव अरुण सिंह की ओर से बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने इन उम्मीदवारों पर सहमति दी है। सूची में तीन अल्पसंख्यक और एक महिला उम्मीदवार शामिल है।

इससे पहले 20 जनवरी को भाजपा ने 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा के लिए 34 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। राज्य के पूर्व मुख्यचमंत्री और देश के रक्षा मंत्री रहे मनोहर पर्रिकर के पुत्र उत्पल पर्रिकर का नाम उम्मीदवारों की दूसरी सूची में शामिल नहीं किया गया । श्री पर्रिकर पणजी से टिकट मांग रहे थे और वहां से पार्टी ने वर्तमान विधायक अतनासियो मोंटेसेरेट को ही प्रत्याशी बनाया है।

इसके अलावा गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर को भी भाजपा ने किसी भी सीट से उम्मीदवार नहीं बनाया है। गोवा की 40 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 14 फरवरी को होगा और मतगणना 10 मार्च को होगी।

गोवा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की दूसरी सूची में छह उम्मीदवारों की दूसरी सूची इस प्रकार है:

विधानसभा क्षेत्र …………………उम्मीदवारों के नाम

बिचोलिम राजेश तुलसीदास पटनेकर

कलंगुट जोसफ रॉबर्ट सिक्वेरा

सेंट क्रूज एंटोनियो फर्नांडिस

कुंबरजुआ जमिता पांडुरंग मदकईकर

कोर्टालिम नारायण जी. नाईक

कुर्टोरिम एंथनी बारबोसा

Related Articles

Back to top button