जिलेकबीर धाम(कवर्धा)
Kabirdham: नगर पंचायत पांडातराई में बची अध्यक्ष की कुर्सी,अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले विपक्षी पार्षदों को लगा झटका

संजू गुप्ता@कवर्धा। नगर पंचायत पांडातराई में अध्यक्ष की कुर्सी बच गई। अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 9 वोट पड़े। खिलाफ में 6 वोट पड़े। अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले विपक्षी पार्षदों को झटका लगा है। एक वोट ने पूरा खेल बिगाड़ दिया। अध्यक्ष फिरोज खान ने अपनी कुर्सी बचा ली।