
अनिल गुप्ता@दुर्ग। भिलाई के सेंट जेवियर्स स्कूल में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। स्कूल के प्रिंसिपल ने छात्राओं के साथ छेड़खानी की। हिन्दू जागरण मंच युवा वाहिनी के कार्यकर्ता ने सुपेला थाना का घेराव किया। पुलिस के द्वारा छात्राओं का बयान लिया जा रहा है। प्रिंसिपल आनंद कम्बल के खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज कर लिया है। यह मामला सेंट जेवियर्स स्कूल शांतिनगर का है।
सेंट जेवियर स्कूल के प्रिंसिपल को गिरफ्तार किये जाने को लेकर अपना आक्रोश किया जाहिर
हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने आज सुपेला थाना पहुँचकर सेंट जेवियर स्कूल के प्रिंसिपल को गिरफ्तार किये जाने को लेकर अपना आक्रोश जाहिर किया। इसके बाद सुपेला पुलिस ने तुरंत हरकत में आकर स्कूली बच्चियों का बयान लिया। और इसके बाद आननफानन में प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया।
स्कूल के प्रिंसिपल के द्वारा उन्हें बेड टच किया
मंच के युवा वाहिनी के उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल का कहना है, कि बच्चियों ने इस मामले में उनसे शिकायत की थी, स्कूल के प्रिंसिपल के द्वारा उन्हें बेड टच किया जाता था। अश्लील बात की जाती थी। जिसके बाद उन्होंने आज पुख्ता प्रमाण के साथ थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। इधर सुपेला पुलिस ने भी पांच से ज्यादा स्कूली छात्राओं का बयान दर्ज कर लिया है। बच्चियों ने भी बयान में प्रिंसिपल आनंद कन्नन के दुर्व्यवहार को लेकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। सुपेला थाने के टीआई दुर्गेश शर्मा का कहना है, कि बच्चियों की शिकायत के बाद ही प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया गया है।