गर्लफ्रेंड ने दोस्त संग सेक्स नहीं किया तो मार-डाला: दुर्ग में हत्या, रायपुर में फेंकी लाश; आरोपी यूपी से गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के भिलाई में 16 वर्षीय नाबालिग लड़की की हत्या का मामला सामने आया है। न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की घटना में आरोपी हरीश पटेल ने अपनी गर्लफ्रेंड को दोस्त राहुल पटेल के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने के बाद गला घोंटकर मार दिया। नाबालिग लड़की ने जब इंकार किया तो दोनों आरोपियों ने उसे होटल में ही गमछा से गला दबाकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपी हरीश और राहुल लड़की के शव को बाइक में रखकर दुर्ग से रायपुर ले आए और राजेंद्र नगर के खाली प्लॉट में फेंक दिया। हत्या को आत्महत्या साबित करने के लिए आरोपी ने लड़की के मोबाइल से सहेली को संदेश भेजे, जिसमें आत्महत्या का झूठा दावा किया गया।

पुलिस जांच में पता चला कि मृतिका तेलीबांधा के काशीराम नगर की रहने वाली थी और पार्टियों में कैटरिंग का काम करती थी। शव मिलने के बाद फोरेंसिक टीम ने पोस्टमॉर्टम कराया, जिसमें मौत गला दबाने से होने की पुष्टि हुई।
पुलिस ने आरोपी हरीश पटेल को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार किया। पूछताछ में हरीश ने अपनी भूमिका स्वीकार की। जांच में यह भी सामने आया कि हरीश और उसके साथियों ने पहले रायपुर में 11 मकानों में चोरी की थी। आरोपियों के पास से 400 ग्राम सोने के जेवर, 3 किलो चांदी के जेवर, 20,000 रुपए नकद, 4 मोबाइल और बाइक बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 60 लाख रुपए बताई गई है।
इस घटना ने स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया में खलबली मचा दी है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ हत्या, चोरी और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।





