छत्तीसगढ़सूरजपुर

प्रेमिका ने कर दी प्रेमी की हत्या:दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर गला घोटकर उतारा मौत के घाट, शव को पोखरी में फेंका

अंकित सोनी@सुरजपुर। जिले में प्रेमिका ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर दूसरे प्रेमी को खौफनाक मौत दे डाली। मृतक एक पैर से विकलांग था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरा मामला सूरजपुर लक्ष्मणपुर गांव का है। 

जानकारी के मुताबिक  मृतक सुन्दरसाय एक पैर से विकलांग था। उसका परिवारिक जीवन आराम से बीत रहा था। इसी दरमियान 2014 में उसकी बीवी का निधन हो जाता है। जिसके बाद सुंदरसाय के जीवन में कमलापुर की रहने वाले भगमेन कि एंट्री होती है। वक्त के साथ यह प्यार भी परवान चढ़ा, लेकिन इसी दौरान भागमेन और सुंदरसाय के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद गांव के ही सोमारसाय के साथ वो जीने मरने की कसमें खाने लगी। इसी बीच घटना के दिन मृतक सुन्दरसाय राजवाड़े आरोपी प्रेमिका के घर एक हाथ में शराब और एक में मटन लिए जा पहुंचा और साथ पीने खाने के की बात करते हुए पंडाल की ओर आने को कहा। 

इसी बीच आरोपी प्रेमिका भगमेंन ने अपने वर्तमान प्रेमी को भी उस जगह पर फोन कर बुला लिया। इसके बाद तीनों ने शराब पी और इसी बीच भगमेन के घर आने जाने की बात को लेकर दोनों प्रेमी आपस में भीड़ गए। इस दोनो की लड़ाई में भगमेन ने सोमारसाय का साथ दिया और दोनो ने मिलकर गला दबाकर सुंदर को मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद शव को बोरे में भरकर पास के ही कमलापुर पोखरी के पानी में फेंक दिया।

सब कुछ आरोपियों के प्लान के अनुसार ही चल रहा था लेकिन बीते 2 मई को जब मृतक सुन्दरसाय का शव पुलिस को मिला तो पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने आरोपियों से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रेमी प्रेमिका को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button