दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। पिकनिक मनाने इंद्रावती नदी गई लड़की की डूबने से मौत हो गई है ।एक लड़की अभी भी लापता है. अपने सहेलियों के साथ पिकनिक मनाने इंद्रावती नदी के किनारे लड़कियां पहुंची थी. नदी में नहाते वक्त हादसा हुआ. एक लड़की का शव बरामद कर लिया गया है. दूसरी लड़की अब भी लापता है. घटना की जानकारी मिलते ही गोताखोर की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है. भैरमगढ़ अनुविभाग के कुटरू गांव का मामला है. SDM उत्तम सिंह पंचारी ने इसकी जानकारी दी.
पिकनिक मनाने इंद्रावती नदी गई लड़की की डूबने से मौत, एक लापता, गोताखोर की टीम घटनास्थल के लिए रवाना
