ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

‘राधे-राधे’ कहने पर बच्ची को सजा: स्कूल प्रिंसिपल ने मासूम के मुंह पर टेप चिपकाकर पीटा, आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्रिंसिपल ने केवल ‘राधे-राधे’ कहने पर एक मासूम बच्ची को शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। घटना बागडुमर गांव स्थित मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल की है, जहां बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे स्कूल पहुंची साढ़े 3 साल की बच्ची ने ‘राधे-राधे’ कहकर अभिवादन किया था।

आरोप है कि स्कूल की प्रिंसिपल इला ईवन कौलवीन ने इस पर नाराज होकर बच्ची के मुंह पर टेप चिपका दी और उसकी पिटाई कर दी। बच्ची के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। डरी-सहमी बच्ची ने घर पहुंचकर रोते हुए परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद बच्ची के पिता प्रवीण यादव ने गुरुवार को नंदनी थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। मामले की सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता भी थाने पहुंचे और स्कूल प्रबंधन व आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है और धर्म आधारित भेदभाव की आशंका को लेकर मामला और गरमा गया है। यह मामला धर्मांतरण और धार्मिक पहचान के मुद्दों के बीच आया है, जिससे प्रदेश में पहले से ही संवेदनशील माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button