एनकाउंटर के बाद युवती की हत्या और रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया है. हत्याकांड में शामिल अभी भी दो आरोपी फरार हैं. उनकी तालाश पुलिस कर रही है. वहीं, पुलिस ने गुरुवार को रेप के मुख्य आरोपी के भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल, महेवाघाट इलाके के एक गांव में 20 साल की युवती की दिन दहाड़े कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी गई थीं . पीड़ित परिवार और आरोपी दोनों इसी गांव के हैं. जानकारी के मुताबिक, साल 2022 में पवन निषाद नाम के शख्स ने कथित तौर पर पीड़िता का रेप किया था. पीड़िता ने मई 2022 में थाना महेवाघाट में पवन के खिलाफ तहरीर दी थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पवन को जेल भेज दिया था. कुछ समय पहले ही आरोपी जेल से छूटकर आया था. आरोप है कि बाहर आने के बाद पवन और उसका बड़ा भाई अशोक निषाद पीड़ित लड़की के परिवार पर सुलहा का दबाव बना रहा था. लेकिन लड़की ने सुलह करने से इनकार कर दिया. इस बात पर पवन गुस्सा गया. फिर सोमवार, 20 नवंबर को पीड़िता घर से बाहर सामान लेने गई थी.
इसके बाद शनिवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पवन निषाद महेवाघाट के कछार इलाके में छिपा हैं. वह नदी पार कर चित्रकूट होते हुए मध्य प्रदेश भागने के फिराक में है. सूचना मिलते ही SOG प्रभारी सिद्धार्थ सिंह टीम और महेवाघाट पुलिस ने यमुना कछार इलाके में छानबीन शुरू की. इस दौरान पुलिस और एसओजी ने आरोपी पवन निषाद अरहर के खेत में घेर लिया.
पुलिस एनकाउंटर में आरोपी गिरफ्तार
फिर आरोपी पवन ने पुलिस से अपने आप को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया. पुलिस ने बचाव में फायरिंग किया, जिसमें आरोपी के दोनों पैरों में गोली लग गई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया है. वहीं, हत्याकांड में शामिल आरोपी के भाई अशोक निषाद को गुरुवार की शाम गिरफ्तार किया गया था.