रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर में स्थित मंत्रालय में मंगलवार को राज्य सरकार की कैबिनेट बैठक शुरू हो गई है। इस अहम बैठक में महत्तपूर्ण निर्णय लिए गए है।
पढ़े साय कैबिनेट के अहमण निर्णय
- 1. मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान शुरू :राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान शुरू किया जाएगा। इसके तहत स्कूलों की ग्रेडिंग की जाएगी, कमजोर स्कूलों की निगरानी अफसर और जनप्रतिनिधि करेंगे। पालक-शिक्षक बैठकें बढ़ेंगी और शिक्षकों को मॉडल स्कूलों में भ्रमण कराया जाएगा।
- 2. कलाकारों को अब मिलेगी ₹5000 मासिक सहायता : आर्थिक रूप से कमजोर कलाकारों और साहित्यकारों के लिए पेंशन राशि को ₹2000 से बढ़ाकर ₹5000 कर दिया गया है। इससे उन्हें सालाना ₹60,000 की मदद मिलेगी। यह योजना पहले 1986 में शुरू की गई थी और अब इसमें बड़ा संशोधन किया गया है। वर्तमान में 162 कलाकारों को इसका लाभ मिल रहा है।
- 3. उद्योगों के लिए भूमि आबंटन होगा पारदर्शी: राज्य में उद्योगों को जमीन देने की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए छत्तीसगढ़ औद्योगिक भूमि और भवन प्रबंधन नियम, 2015 में संशोधन किया गया है। इससे निवेशकों को प्रक्रिया बेहतर तरीके से समझने और लाभ लेने में आसानी होगी।
- 4. नई औद्योगिक नीति से मिलेगा रोजगार और निवेश: राज्य की नई औद्योगिक नीति 2024-30 में कई बदलाव किए गए हैं:
- छत्तीसगढ़ के युवाओं को नौकरी देने वाले उद्योगों को अनुदान मिलेगा।
- हाइड्रोपोनिक खेती, खेल अकादमियों और निजी ट्रेनिंग सेंटर को बढ़ावा मिलेगा।
- टेक्सटाइल सेक्टर को 200% तक प्रोत्साहन मिलेगा।
- बस्तर और सरगुजा में होटल व्यवसाय को प्रोत्साहन मिलेगा।
- लॉजिस्टिक नीति से व्यापार और परिवहन आसान होगा।
- दिव्यांगजन, ग्लोबल सेक्टर, मिनी मॉल, और सीबीएसई स्कूलों को विशेष लाभ दिए जाएंगे।