छत्तीसगढ़गरियाबंद

नातिन के गले में चाकू रख पिता ने बेटी से किया दुष्कर्म,24 घंटे के भीतर पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। बेटी से दुष्कर्म करने वाले आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसे पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला थाना क्षेत्र छुरा का है।

जानकारी के मुताबिक 9 नवंबर को महिला के द्वारा शिकायत पुलिस से की गई है। महिला ने बताया कि 4 नवंबर को महिला घर में अकेली थी। अकेले का फायदा उठाकर पिता घर में घुस गया। नातिन के गले पर चाकू व टंगिया रखकर जान से मारने की धमकी देते हुए बेटी के साथ दुष्कर्म किया। घटना के संबंध में किसी को बताने पर बच्ची व महिला को जान से मारने की धमकी दिया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना छुरा पुलिस द्वारा आरोपी पिता के विरूद्ध धारा 506, 376 भादवि0 का मामला पंजीबद्ध करते हुए जिला कप्तान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के दिशा निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुष्पेन्द्र नायक व उपपुलिस अधीक्षक निशा सिन्हा के पर्यवेक्षण में तत्काल छुरा पुलिस टीम आरोपी पिता की तलाश पर निकली थी। जहां महिला कि शिकायत के चंद घंटो के भीतर ही आरोपी पिता को हिरासत में लेकर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button