नौकरी की सौगात: पीएम मोदी ने 51 हजार से अधिक युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र

रायपुर/दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को रोजगार मेले के माध्यम से देशभर के 51 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र सौंपे। इस अवसर पर वर्चुअली जुड़कर उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे रोजगार मेलों के ज़रिए अब तक लाखों युवाओं को केंद्र सरकार में स्थायी नौकरी मिल चुकी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ये सभी युवा अब राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा, “दुनिया आज मान रही है कि भारत के पास दो सबसे बड़ी ताकतें हैं – एक डेमोग्राफी यानी विशाल युवा आबादी और दूसरी डेमोक्रेसी यानी दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र।”
उन्होंने आगे कहा कि स्टार्टअप, नवाचार और रिसर्च के क्षेत्र में भारत में जो इकोसिस्टम बना है, उसने युवाओं की क्षमताओं को और मज़बूती दी है। सरकार का ज़ोर अब निजी क्षेत्र में भी रोज़गार के नए अवसर पैदा करने पर है। हाल ही में केंद्र ने ‘Employment Linked Incentive Scheme’ को मंज़ूरी दी है, जिसका उद्देश्य है कंपनियों को अधिक रोजगार सृजन के लिए प्रोत्साहित करना।
प्रधानमंत्री ने भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की क्षमता पर भी भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र बड़ी संख्या में रोजगार पैदा कर रहा है। इसी उद्देश्य से इस वर्ष के बजट में ‘मिशन मैन्युफैक्चरिंग’ की घोषणा की गई है, ताकि उत्पादन बढ़े और नए अवसर बनें।